अतिशयकारी बड़े बाबा की धार्मिक नगरी
भारतवर्ष का ह्रदय स्थल मध्य प्रदेश के सागर और विदिशा जिले में एक ग्राम मण्डी बामोरा जहां पर बुंदेलखंड के खड्गासन में बड़े बाबा श्री आदिनाथ भगवान विराजमान है, साथ ही अतिप्राचीन प्रतिमाये यहाँ के श्री 1008 चंद्रप्रभु जैन मंदिर मे विराजमान है
संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के शब्दों में कहा जाए तो मध्यप्रदेश में केवल दो ही अतिशयकारी बड़े बाबा हैं एक हैं पद्मासन में विराजमान कुंडलपुर के बड़े बाबा और दूसरे हैं खड्गासन में विराजमान मंडी बामोरा के बड़े बाबा।
अधिक पढ़ेंservice
भव्य कालजयी पाषाणयुक्त नागरशैली में एक अद्भुत जिन मंदिर का निर्माण
मध्यप्रदेश की पावन धर्मधरा अतिशय क्षेत्र मंडी बामोरा में भूगर्भ से प्रगटित नयनाभिराम चैतन्य चमत्कारी, अतिप्राचीन, १३ फुट उतंग, प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ 'बड़ेवावा' एवं अन्य पुरातन जिनबिम्बों का शिल्प और वैभव की दृष्टि से उत्कृष्ट भव्य कालजयी पाषाणयुक्त नागरशैली में एक अद्भुत जिन मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।
जन-जन के हृदय में बसे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सुयोग्यशिष्य मुनि श्री दुर्लभसागर, मुनि श्री संधानसागर एवं मुनि श्री निरंजनसागरजी की प्रज्ञा की पैनीछैनी से निर्देशित कुल अठारह गर्भ गृहवाला यह जिनालय, सम्पूर्ण विश्व मे एकमात्र ऐसा जिनालय होगा जिसमें अष्टमंगल और अष्टप्रातिहार्य से युक्त नौ विशाल भव्य जिनबिम्ब एकसाथ एक ही परिसर में विराजमान होंगे।
अतिशयकारी बड़े बाबा का नक्काशी युक्त पाषाण से निर्मित जिनालय को बनाने हेतु दान दें|